Uncategorized

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी लेंगे रोहित की जगह, श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

रोहित शर्मा की उम्र इस वक्त 34 साल है और इस उम्र के बाद कुछ ही सालों में ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है की रोहित अकेले अपने दम पर पूरे मैच को बदल कर रख सकते हैं।

लेकिन अब धीरे-धीरे रोहित की उम्र बढ़ती जा रही है और वो आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट को अलविदा कह ही देंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये रहेगा कि रोहित की जगह कौन ऐसा खिलाड़ी होगा जो टीम में ओपनिंग का जिम्मा संभाल पाएगा।

इस सवाल का जवाब एक युवा बल्लेबाज ने दे दिया है, जो पक्का आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए घातक ओपनर बनेगा।

ये खिलाड़ी लेगा रोहित की जगह

बता दें कि रोहित शर्मा की उम्र इस वक्त 34 साल है और इस उम्र के बाद कुछ ही सालों में ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं।

ऐसे में रोहित की जगह टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी। ये जिम्मा सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं।

गायकवाड़ के बल्ले ने आईपीएल में जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी। सिर्फ 24 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है।

हाल में आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है और वो इस टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले खिलाड़ी भी बने।

आईपीएल में जीती ऑरेंज कैप

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस साल पूरे सीजन में ही हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी।

आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45।35 की औसत और 136।26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की।

इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी ठोका। उन्होंने ये ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कर अपने नाम की।

श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

ऋतुराज गायकवाड़ ने इसी साल श्रीलंका दौरे पर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। इस दौरान उन्हें 2 टी20 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 35 रन ही बना सके।

लेकिन आजकल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला आग उगल रहा है। आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी की जैसी फॉर्म रही थी वैसी ही फॉर्म अब घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिल सकती है।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गायकवाड़ को टीम में मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई।

रोहित जैसा ही दम

ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी की बात करें तो उनमें भी रोहित शर्मा जैसा ही दम नजर आता है। वो भी रोहित की ही तरह महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में उभरे हैं।

रोहित की बात करें तो वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी हैं। वहीं ये बल्लेबाज हाल ही में भारत की टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker