झारखंड

जल्द ही झारखंड में लागू की जाएगी नई शिक्षा नीति, बैठकों का शुरू हुआ दौर

इसके लिए झारखंड सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में इस नीति को लागू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है

रांची: केंद्र सरकार की ओर से देशभर के बनाई गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) पर अब झारखंड की झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) सरकार भी अमल करने जा रही है।

इसके लिए झारखंड सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों (Universities) में इस नीति को लागू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

इसे लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने चार जुलाई को सभी विश्वविद्यालयों के कुपतियों की बैठक रांची में बुलाई है।

बहरहाल, जिस वक्त केंद्र सरकार (Central government) ने इस नीति की घोषणा की थी, उस समय कई राज्यों ने इसे गलत बताया था। हालांकि अब धीरे-धीरे सभी को इसके लाभ का एहसास होने लगा है।

ऑनलाइन हो चुकी है बैठक

झारखंड (Jharkhand) में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी को लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने सभी कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।

केके खंडेलवाल ने ऑनलाइन बैठक में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर विश्वविद्यालय की तैयारियों की समीक्षा की।

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) को पूरे झारखंड के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker