जमशेदपुर : कोरोना कल के पहले Tatanagar Station से Hyderabad के लिए Kanchiguda Weekly Train चलती थी। कोरोना कल से अब तक यह ट्रेन बंद है। अब यह खबर मिल रही है कि चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) से टाटानगर-हैदराबाद साप्ताहिक ट्रेन (Tatanagar-Hyderabad weekly train) चलाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व जोन को भेजा गया है। इससे यहां के दक्षिण भारत के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।
5 दिन खड़ी रहती है टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन
जानकारी के अनुसार, टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन (Tatanagar-Godda weekly train) पांच दिन यूं खड़ी रहती है। अब गोड्डा ट्रेन के खाली कोच का इस्तेमाल दूसरे मार्ग पर करने की योजना बनी है।
इसके लिए हैदराबाद और पटना मार्ग पर ट्रेन चलाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन रेलवे बोर्ड से कोई आदेश नहीं आया है। टाटा-हैदराबाद साप्ताहिक ट्रेन (Tata-Hyderabad weekly train शुरू होने पर हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी।
इस कारण से लोगों को है परेशानी
बताया जाता है कि टाटानगर-विशाखापत्तनम साप्ताहिक ट्रेन (Tatanagar – Visakhapatnam weekly train) का परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। आईआरटीटीसी की बेंगलुरु बैठक में यह मुद्दा उठा और रेलवे बोर्ड में फेरा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि टाटानगर स्टेशन से दक्षिण भारत के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो।
मालूम हो कि टाटानगर से शुक्रवार को यशवंतपुर और रविवार एवं गुरुवार को एर्नाकुलम एक्सप्रेस दक्षिण भारत मार्ग पर जाती है, लेकिन एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Ernakulam Express के विशाखापत्तनम नहीं जाने से लोग परेशान हैं।