जमशेदपुर: जुगसलाई फाटक के पास रेल लाइन किनारे 6 अक्टूबर की सुबह एमजीएम के हिल व्यू कॉलोनी निवासी पप्पू शर्मा (37) का शव मिलने के मामले में हत्या या फिर आत्महत्या पर गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
पोस्टमार्टम में पप्पू शर्मा के शरीर पर चोट लगने से मौत की बात सामने आई है। मारपीट करने से भी उसके शरीर में चोट लगने या फिर ट्रेन से टकराने के कारण चोट लगाने के बिंदू पर जांच की जा रही है।
मृतक के कुछ दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बिष्टुपुर तिवारी बेचर के पेट्रोल पंप पर लगे फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है, जिसमें दिख रहा है कि पप्पू शर्मा वहां काम करने आया व रात में बाइक खड़ी कर चला गया था।
दूसरे दिन 6 अक्टूबर को उसकी बाइक पंप से मिली थी। शव बरामद होने के बाद पत्नी गीता देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंकने का आरोप लगाया है।
हालांकि पुलिस को मृतक की पत्नी से किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कही है।
बता दें कि मृतक की पत्नी गीता देवी ने पति की अज्ञात द्वारा हत्या कर दिए और साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को फेंक देने का आरोप लगाते हुए जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र हिल व्यू कॉलोनी का रहनेवाला था।