भारत

अमेरिका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने गुजरात में बढ़ाई चिंता, 112 ऐक्टिव केस में 90 फीसदी XBB.1.5 वैरिएंट

अहमदाबाद: अमेरिका (America) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variants) के गुजरात में भी मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। गुजरात में अभी 112 कोरोना के सक्रिय मामलों में 90 फीसदी केसों में XBB.1.5 वैरिएंट पाया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में भी यही XBB .1.5 वैरिएंट हड़कंप मचा रहा है। गुजरात में अभी कोरोना के 112 केस सक्रिय हैं। इसमें अहमदाबाद में सबसे अधिक 71, राजकोट में 13, अमरेली में 2, बोटाद में 1, महेसाणा में 1, साबरकांठा में 2, भावनगर में 2, गांधीनगर में 2, जूनागढ़ में 1, पोरबंदर में 1, वडोदरा में 9, सूरत में 6 और नवसारी में 1 मामला शामिल हैं।

अमेरिका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने गुजरात में बढ़ाई चिंता, 112 ऐक्टिव केस में 90 फीसदी XBB.1.5 वैरिएंट-New variant of Corona found in America raised concern in Gujarat, 90 percent XBB.1.5 variant in 112 active cases

11 राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 पाया गया

गुजरात समेत देश के 11 राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 पाया गया है। गुजरात बायो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (GBRC) ने पिछले 50 वैरिएंट का जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की है।

इसमें 74 फीसदी सैम्पल यानी 20 मरीजों में XBB  .1.5 वैरिएंट पाया गया है। इसके अलावा XBB .1 के 14 और BB.1.9 के 3 केस मिले हैं। कोरोना XBB .1.5 वैरिएंट के मामले अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और कच्छ में मिले हैं। इन जिलों में संक्रमण दर तेज है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के अनुसार XBB ओमिक्रॉन सब वैरिएंट है। जब कोरोना तेज गति से फैल रहा था, तब गुजरात में इस वैरिएंट के कई माममे देखने को मिले थे। ओमिक्रॉन के समय भी XBB सब वैरिएंट के 30 फीसदी मामले मिलते थे।

अमेरिका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने गुजरात में बढ़ाई चिंता, 112 ऐक्टिव केस में 90 फीसदी XBB.1.5 वैरिएंट-New variant of Corona found in America raised concern in Gujarat, 90 percent XBB.1.5 variant in 112 active cases

 XBB .1 के 10 फीसदी केस दर्ज किए गए

इसके अलावा XBB .2 के 35 फीसदी मामले, XBB .5 के 13 फीसदी मामले और XBB .1 के 10 फीसदी केस दर्ज किए गए थे। गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं।

फरवरी के अंतिम सप्ताह से कोरोना के केस तेजी से मिलने लगे हैं। चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों के अनुसार इस नए वैरिएंट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

अमेरिका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने गुजरात में बढ़ाई चिंता, 112 ऐक्टिव केस में 90 फीसदी XBB.1.5 वैरिएंट-New variant of Corona found in America raised concern in Gujarat, 90 percent XBB.1.5 variant in 112 active cases

GCS कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) के अध्यक्ष प्रोफेशर उर्विश शाह के अनुसार XBB वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.10 और BA .2.75 के सब वैरिएंट का संयुक्त रूप है।

यह दोनों स्ट्रेन गुजरात (Strain Gujarat) में प्रवेश कर चुका है। इसके असर के बारे में अभी प्राथमिक जानकारी ही जुटाई जा सकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker