New York के मेयर एरिक एडम्स दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल हुए

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूयॉर्क: New York के मेयर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adam) यहां दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव में शामिल हुए।

मेयर ने इस उत्सव के संदेश ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ पर जोर देते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सबको इसकी तारीफ करनी चाहिए।

New York Mayor Eric Adams

Adams ने किया Tweet

Adams ने रविवार को Tweet किया, ‘‘दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। यह ऐसी चीज है, जिसकी हम सभी इस चुनौतीपूर्ण समय में सराहना कर सकते हैं। क्वींस में आज की रात शहर के बंगाली समुदाय के बीच शामिल होना खुशी और सम्मान की बात है।’’

पिछले महीने, एडम्स ने उत्तर अमेरिका हिंदू मंदिर सोसायटी (Hindu Mandir Society) की गणेश रथयात्रा समारोह में (Ganesh Rath Yatra) भाग लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article