रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने बुधवार को नवनियुक्त न्यायाधीश सुभाष चंद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चंद के शपथ ग्रहण (Oath Taking) के साथ ही झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 22 हो गयी है।
इसके पहले जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाई कोर्ट में शपथ दिलाई गयी थी। हाई कोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है।
शपथ के पहले रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का अंग्रेजी और हिंदी में पाठ किया। वर्तमान में तीन पद खाली हैं।