मेदिनीनगर: जिले के हुसैनाबाद (Hussainabad) थाना क्षेत्र अंतर्गत दरूआ गांव में गुरुवार की देर रात एक नव विवाहिता (Newly Married) रोमी देवी की हत्या (Murder) कर दी गई।
मृतका के पिता बीरबल सिंह ने हुसैनाबाद थाना में दहेज (Dowry) के लिए हत्या (Murder) करने का मामला दर्ज कराया है।
मामला दर्ज होने के बाद मृतिका का पति संजीत सिंह समेत उसके परिवार वाले फरार हैं। मृतका के पिता बीरबल का कहना है कि रोमी की शादी हुसैनाबाद के दरूआ में संजीत सिंह के साथ की गई थी।
थाना प्रभारी के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है
शादी (Marriage) के वक्त उन्होंने सम्पति बेचकर आठ लाख रुपये दहेज (Dowry) के रूप में दिए गए थे।
इसके बावजूद रोमी के ससुराल (In Law’s House) वाले पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने किसी तरह कर्ज लेकर 75 हजार रुपये फिर से दिए।
इसके बावजूद उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और वे लगातार रोमी के साथ मारपीट करते रहे। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की छानबीन (Investigated) की जा रही है।