गिरिडीह : जिला खनन पदाधिकारी एवं एसडीपीओ ने सोमवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 350 पोकलेन और पत्थर से लदे एक हाईवा को जब्त किया है।छापेमारी प्रखंड क्षेत्र के मानजोरी माइंस की है ।
सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक कमलेश पासवान ,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी और पुलिस के जवान पत्थर व्यवसायी सुनील अग्रवाल के माइंस पर पहुंचकर छापेमारी की।
इसमें विस्फोटक पदार्थ सहित एक पोकलेन और पत्थर से लदे एक हाईवा को जब्त किया गया । इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सुनील अग्रवाल के खदान की लीज की अवधि तीन मार्च को ही समाप्त हो गई थी।
उन्हें माइंस तीन मार्च 2012 से दस साल तक के लिए दिया गया था। बावजूद इसके गलत तरीके से खदान मालिक के द्वारा पत्थरों का उत्खनन और परिवहन बेखौफ किया जा रहा था ।
इस संबंध में थाना प्रभारी क्युम अंसारी ने कहा कि वाहन के मालिक, चालक और माइंस के मालिक सुनील अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज किया गया है।