हजारीबाग : टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के रसोईया धमना जीटी रोड पर शुक्रवार को गैस टैंकर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक पैदल ही सड़क से दूसरी ओर जा रहा था।

इसी दौरान टैंकर ने युवक को चपेट में ले लिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

हालांकि घटना के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशे की हालत में था और बार-बार इधर-उधर सड़क पर भटक रहा था। इसी दौरान टैंकर की चपेट में आ गया।

Share This Article