झारखंड

खूंटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कमल और शैलेंद्र महासचिव

खूंटी: खूंटी बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। झारखंड बार काउंसिल के पर्यवेक्षक परमेश्वर मंडल व प्रतिनियुक्त चुनाव पदाधिकारी महेंद्र नाथ सिंह की देखरेख में आयोजित चुनाव में नए सत्र के लिए अध्यक्ष पद पर कमल राम तथा महासचिव पद पर शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए।

इनके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव पद पर अरुण कुमार सुरीन, कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार भगत तथा गवर्निंग काउंसिल मेंबर के रूप में रमेश कुमार जायसवाल, अनिल कुमार मिश्रा, रामानंद तिवारी, अमित कुमार, भागीरथी राम और प्रभात टोपनो निर्वाचित घोषित किये गए।

चुनाव में कुल 111 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कमल राम में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमलाकांत दास को सात मतों से पराजित किया। कमल राम को 59, जबकि कमला कांत दास को 52 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित देवेंद्र कुमार ने जुनूल होरो को सर्वाधिक 42 मतों से पराजित किया। देवेंद्र कुमार को 75 तथा जुनूल होरो को 33 मत मिले, जबकि तीन मत रद्द घोषित किया गया। इसी प्रकार महासचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे।

निर्वाचित शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सर्वाधिक 41, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राखोहरि चौधरी को 38 तथा तीसरे स्थान पर रहे संजय प्रसाद को 30 मत मिले।

दूसरी ओर संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर अरुण कुमार सुरीन तथा अरुण कुमार भगत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।

बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में सुबह से देर शाम तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker