रामगढ़: कोरोना काल के दौरान लोगों को यह बात समझ में आ गई है कि अच्छी सेहत के लिए व्यायाम करना बेहद जरूरी है।
झारखंड में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है तो उसके बाद रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में आम नागरिकों की सेहत का ध्यान रखते हुए ओपन जिम का कांसेप्ट भी लागू कर दिया गया है।
छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरी विजय ने शुक्रवार को बताया कि ब्रिगेडियर पुरी पार्क और बिजोलिया तालाब में लोगों के मॉर्निंग और इवनिंग वाक के लिए व्यवस्था की गई है। वहां आने वाले लोग अब ओपन जिम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ओपन जिम इसलिए खोला गया है क्योंकि मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोग थोड़ा एक्सरसाइज भी करें। यह एक्सरसाइज उनकी दिनचर्या को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
सीईओ एम एस हरीविजय ने बताया कि हर पार्क में व्यायाम की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि बच्चे, बूढ़े और जवान, यहां तक कि महिलाएं भी उसका उपयोग कर सकें।
रामगढ़ शहर में पहली बार ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। इससे पहले जिन लोगों को भी जिम करना होता था, उन्हें निजी जिम में पैसे देकर जाना पड़ता था।