रांची में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफर में लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड स्थित महावीर चौक के पास एक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी।

इससे वहां अफरा तफरी मच गयी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

जानकारी के अनुसार बुधवार को महावीर चौक स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें इतनी भीषण थी कि अनिता साड़ी दुकान तक आग की लपटें पहुंच गयी, जिसे देखकर आस-पास के दुकानदारों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article