रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक रमेश घोलप की अध्यक्षता में सोमवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन से संबंधित बैठक हुई।
मौके पर रमेश घोलप ने ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में जिला स्तरीय मेडिकल कॉलेज, रिम्स तथा मेडिकल कॉलेज, देवघर के विशेषज्ञ डॉक्टर, डॉक्टर संबंधित जिले के मरीजों को बिना परेशानी आसानी से लाभान्वित करना हैं।
उन्होंने ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन से संबंधित रिपोर्ट सात दिनों के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा उसे पोर्टल पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया।
जिन जिलों के द्वारा ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन का रिपोर्ट लक्ष्य के अनुरुप कार्य नहीं होने की स्थिति तथा उसे पोर्टल पर प्रकाशित नहीं करने पर उस जिला के सिविल सर्जन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने कई और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ एचबी बरवार, प्रशासी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर, डॉ संजय कुमार, अवनी प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।