रांची: लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसमें डॉ शम्भूनाथ चौधरी, डॉ गणेश कुमार मल्लिक, डॉ राजेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।
इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। साथ ही दंडाधिकारी भी मौजूद रहे। नक्सली को तीन गोली लगने की बात कही जा रही है।
उपायुक्त के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया है।
दो अलग-अलग नक्सलियों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव को देखा और दोनों ने ही शव को पहचानने से इंकार कर दिया।
पूरे मामले को लेकर अभी रहस्य बरकरार है कि आखिर मरने वाला कौन है।