रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के फन कैसल पार्क के समीप पुलिस और अपराधियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई है।
जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के नाम पर रंगदारी वसूलने आए दो अपराधियों को रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों ने खलारी स्थित सीसीएल के एक मैनेजर से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। अपराधियों की धमकी से खौफ में आए मैनेजर ने सीसीएल प्रबंधन से अपने ट्रांसफर की भी गुहार लगाई थी।
पार्क के पास ही अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए आए हुए थे।
पुलिस की स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंच गई। अपराधियों को देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा। इसके बाद अपराधी भागते हुए पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो अपराधी घबरा गए और वहां से फरार होने लगे, इन्हें स्पेशल टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने खदेड़ पकड़ लिया।
इससे पूर्व जब स्पेशल टीम के पुलिसकर्मी अपराधियों का पीछा कर रहे थे, उस समय अपराधी पीछे मुड़कर गोलियां चला रहे थे।
इस गोलीबारी में स्पेशल टीम के दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। एक पुलिसकर्मी के बिल्कुल सिर के पास से गोली निकल गई।
बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची पुलिस की टेक्निकल टीम अपराधियों की पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
अपराधी जिस नंबर से सीसीएल मैनेजर को कॉल कर रंगदारी की डिमांड रहे थे, उसे लगातार ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था।
इसी बीच लगातार सीसीएल मैनेजर से रंगदारी की मांग अपराधी करते रहे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्पेशल टीम का गठन किया था।
इसी बीच मंगलवार को यह सूचना मिली की रातू इलाके में रंगदारी की रकम लेने के लिए अपराधी आने वाले हैं। पुलिस ने इस मौके का पूरा फायदा उठाने की रणनीति बनाई और पुलिसकर्मी ही सीसीएल मैनेजर का पैसा लेकर अपराधियों के द्वारा बताए गए जगह पर पहुंच गए।
इसी दौरान खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में सादे लिबास में पहले से ही पुलिसकर्मियों ने रातू फन कैसल पार्क के पास तैयार थे।
इसी बीच जब अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंचे तब पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया और हथियार डालने को कहा।
पुलिस को देख कर अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान अपराधी फरार होने की कोशिश करने लगे।
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।