रांची: चोरी और लूट की घटना आज के समय में आम हो गयी है। आए दिन चोरी की घटना प्रकाश में अति है।
ऐसी ही एक घटना तुपुदाना ओपी क्षेत्र के भवानीपुर से प्रकाश में आयी है। जहां बुधवार रात 1:20 बजे राजेश वर्मा के घर से चोरों ने बुलेट की चोरी कर ली।
घटना के बाद पीड़ित ने तुपुदाना ओपी में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना हुई कैद
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कपड़े की दुकान रात में बंद बाइक को घर की बाउंड्री में लगा दी। सुबह जब देखा तो मेन गेट का ताला टूटा था और बुलेट नहीं थी।
हालांकि चोरी की घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चोर गेट का ताला तोड़कर बुलेट ले जाते दिखे है। जिसके आधार पर आरोपी तक पहुंचना आसान होगा।