सिमडेगा: शहरी इलाके के खैरन टोली निवासी मोहम्मद साकिब की हत्या (Murder) के विरोध में गुरूवार को ग्रामीणों ने खैरन टोली में NH -143 Road को जाम कर दिया। खैरन टोली निवासी मोहम्मद साकिब बुधवार से ही लापता था।
छानबीन (Investigation) के क्रम में गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंग बीरा पंचायत के धोटी घाट में साकिब का शव पाया गया। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोहम्मद साकिब की हत्या कर दी गई है।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई
मोहम्मद साकिब की शव मिलने की सूचना के बाद खैरन टोली में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने NH 143 Main Road को जाम कर दिया।
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पहुंचकर Police जाम को हटाने का प्रयास कर रही है।