AIIMS सर्वर डाउन के मामले में NIA की एंट्री!, जांच शुरू

Digital News
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) का सर्वर (Server) चौथे दिन भी डाउन रहा। हालांकि यहां अस्पताल (Hospital) के कार्य मेनुअल तरीके से संचालित किए जा रहे हैं।

देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल का सर्वर यूं डाउन क्यों हुआ, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो अब NIA भी उक्त मामले की जांच कर रही है।

प्रभावित सेवाएं जल्दी बहाल हो जाएंगी

AIMS ने कहा है कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की भी योजना बनाई जा रही है। हम आशा करते हैं कि प्रभावित सेवाएं जल्दी बहाल हो जाएंगी।

साइबर सुरक्षा (Cyber Security) हमले के डर के बीच, सभी इमरजेंसी (Emergency) और सामान्य सेवाएं, प्रयोगशाला आदि का काम कागज-कलम की मदद से हो रहा है।

सबसे ज्यादा सर्वर डाउन होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी टीम (Indian Computer Emergency Team) , दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि लगातार इस मामले में काम कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण भी इस जांच में शामिल हो गए है। दिल्ली के AIMS में सबसे ज्यादा सर्वर डाउन (Server Down) होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों (Patients) के रिश्तेदार पिछले कई दिनों से एम्स में अपॉइंटमेंट (Appointment) के लिए चक्कर काट रहे हैं। समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है और जिन्हें चेकअप की डेट दी गई है उनका चेकअप भी नहीं हो पा रहा है क्योंकि सभी काम आजकल ऑनलाइन (Online) होते हैं।

TAGGED:
Share This Article