लोहरदगा: टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Cases) में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) और स्थानीय पुलिस की टीम लोहरदगा (Lohardaga) जिले के कुडू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र के ओपा गांव स्थित ईट भट्ठे में रेड मार रही है।
टीम ने एक पिस्टल, छह गोलियां, जमीन और बैंक के कई कागजात जब्त किए हैं। मौके से ईंट भट्ठा मालिक फरार हो गया है।
उसको अरेस्ट (Arrest) करने के लिए लेकर NIA और पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
व्यवसाय में रविंद्र गंझू के निवेश की मिली थी गुप्त जानकारी
ऐसा कहा जा रहा है कि NIA को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रिजनल कमांडर 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू के करोड़ों रुपए ईंट भट्ठा मालिक द्वारा अलग-अलग व्यवसाय में इन्वेस्ट (Invest) किया जा रहा है।
इसके बाद NIA की टीम ने पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। टीम को न गंझू मिला और न ही व्यवसायी।