NIA की पलामू में कई जगहों पर छापेमारी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लेवी वसूली मामले में पलामू के कई जगहों में छापेमारी (Raid) की है।

बताया जा रहा है कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी मामले में एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े लोगों के ठिकाने पर एनआईए ने पलामू के कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया।

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि एनआईए की टीम सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के बारे में जानकारी लेने पलामू पहुंची थी।

एनआईए प्रियंका सिंह के अलावा सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए आकाश राय उर्फ मोनू की भी जानकारी हासिल कर रही है।

एनआईए ने पलामू पुलिस से अपराध से जुड़े हुए मामला का दस्तावेज (Document) भी लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उग्रवादियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था

उल्लेखनीय है कि यह मामला लातेहार जिले के बालूमाथ थाने में 19 दिसंबर 2020 को दर्ज प्राथमिकी से संबंधित है।

यहां सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में 18 दिसंबर 2020 को उग्रवादियों ने चार ट्रक और एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल को जला दिया था।

अनुसंधान के क्रम में पता चला कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू (Sujit Sinha and Aman Sahu) ने टीएसपीसी और पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

Share This Article