झारखंड

पूरा नहीं होगा विपक्ष को एकजुट करने का नीतीश का सपना: पशुपति पारस

पत्रकारों से बातचीत में पशुपति पारस ने बिहार के नीतिश सरकार (Nitish Sarkar) पर जमकर हमला बोला

गिरिडीह: केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत पार्टी नेताओं ने दीप जलाकर और सिद्धु-कान्हु (Sidho-Kanhu) के तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया।

बैठक को केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) ने संबोधित किया।

साथ ही 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी की भूमिका पर चर्चा की।पूरा नहीं होगा विपक्ष को एकजुट करने का नीतीश का सपना: पशुपति पारस Nitish's dream of uniting the opposition will not be fulfilled: Pashupati Paras

विपक्ष में एक की बजाय कई PM उम्मीदवार

पत्रकारों से बातचीत में पशुपति पारस ने बिहार के नीतिश सरकार (Nitish Sarkar) पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होने का प्रयास कर रहा है लेकिन विपक्ष में एक की बजाय कई PM उम्मीदवार है।

इसलिए देश की जनता 2024 में मोदी के अलावा किसी अन्य को PM बनते नहीं देखना चाहती।

बिहार से विपक्ष को एकजुट करने का नीतिश कुमार का सपना पूरा नहीं होगा।पूरा नहीं होगा विपक्ष को एकजुट करने का नीतीश का सपना: पशुपति पारस Nitish's dream of uniting the opposition will not be fulfilled: Pashupati Paras

UCC पर LJP का पूरा समर्थन

बिहार में BJP के साथ लोस सीट शेयर फार्मूले को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

हालांकि, झारखंड में लोस चुनाव में बगैर किसी सीट पर दावेदारी किए NDA के साथ ही चुनाव लड़ने की बात कही।

राज्य में विस चुनाव को लेकर सीटों के दावेदारी पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

समान नागरिक संहिता (UCC) पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोजपा (LJP) का पूरा समर्थन इस मुद्दे पर मोदी सरकार को है।

इससे पहले गिरिडीह पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज सहित अन्य ने केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया।

कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी रामजी सिंह, राष्ट्रीय मंत्री पप्पू सिंह समेत पार्टी के नेता मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker