Oyo Hotel में बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 5 गिरफ्तार

News Desk
2 Min Read

नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओयो होटल में बुकिंग के नाम पर देशभर में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है।  पुलिस ने इस गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन सिम आदि वस्तुओं को बरामद किया है।

पुलिस विभाग के मुताबिक, थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा ओयो होटल में बुकिंग के नाम पर पूरे भारत में साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पदार्फाश कर पांच आरोपियों को सेक्टर-62 के एक पीजी से गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से दो लैपटॉप, एक डेस्कटॉप सेट, 10 मोबाइल फोन, 35 आधार कार्ड, पेन ड्राइव व 17 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपी बिहार, यूपी, राजस्थान से निवासी हैं। नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी एक गैंग बनाकर जुर्म किया करते थे।

इससे पहले ये लोग एक कॉल सेंटर में काम करते थे और वहीं से इन्होंने गैंग बनाकर फर्जीवाड़ा शुरू किया। आरोपी ओयो होटल्स की बुकिंग के बारे में जानकारी थी, जिसका इस्तेमाल कर इन्होंने धोखाधड़ी शुरू की।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, ग्राहकों को यह अपने द्वारा बनाए नए क्योआर कोड भेजकर उनसे उस पर पैसा मंगवाते। हर दिन आरोपी करीब 50 हजार रुपये तक कमाया करते। आरोपियों के अलग-अलग खातों में करीब 8 लाख रुपये पाए गए हैं।

इसके अलावा आरोपी नौकरी देने के नामपर भी ठगी किया करते थे, पुलिस इनसे पूछताछ कर अधिक जानकारी प्राप्त कर रही है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article