Nokia C12 Smartphone : Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने 6 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन Nokia C12 देश में लॉन्च किया। C-Series के नए हैंडसेट में Octa-Core प्रोसेसर और 2 GB Virtual RAM दिया गया है।
6.3inch और HD+ Display के साथ
बजट रेंज के फोन की Screen साइज 6.3 इंच और HD+ डिस्प्ले है। कंपनी का यह हैंडसेट Octa-core Unisoc 9863A1 प्रोसेसर से संचालित होता है। नया फोन 2GB रैम और 64GB Internal Storage से लैस है।
इसमें स्टोरेज क्षमता 256 GB तक बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। नोकिया यूजर फोन RAM की Capicity भी 2GB तक बढ़ा सकेगा। इसके अलावा नए डिवाइस में वायर और वायरलेस FM radio का सपोर्ट भी है। यह तीन कलर में उपलब्ध है।
बेहतर परफार्मेंस वाला सस्ते दाम वाला है ये फोन
HMD Global के Vice President सनमीत सिंह कोचर ने बताया कि भारत में कंपनी के C-Series का एक और दमदार एडिशन वाला फोन Nokia C12 है जो कम कीमत में ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा और परफार्मेंस के मामले में बेहतर साबित होगा। Nokia C12 फोन AndroidTM 12 (Go एडिशन) पर काम करता है।
20 % अधिक Free स्टोरेज देने का दावा
कंपनी ने यूजर को स्मार्टफोन के साथ औसतन 20% अधिक free storage देने का दावा किया है। दावे के मुताबिक मिले ज्यादा स्टोरेज की वजह से फोन में फोटो, सॉन्ग और HD Quality का Video ज्यादा रखा जा सकेगा। नए Handset में RAM और Storage क्षमता बढ़ाने की सुविधा भी है।
17 मार्च से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध
लेटेस्ट Nokia C12 फोन Performance Optimizer Feature से लैस है। यह फीचर फोन के BackGround में चल रहे गैर जरूरी ऐप्स को क्लीन करने का काम करेगा। फोन में 3,000 mAh की बैटरी लगी है।
जिसे चार्ज करने के लिए 5W का Charging Support है। कैमरे की बात करें तो नए फोन के बैक साइड में 8MP का Primary Rear Cameraऔर सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
17 मार्च से 5999 रुपये की लॉन्च प्राइस में खरीदने का मौका
Nokia C12 तीन कलर- डार्क सियान, Charcoal और लाइट मिंट में उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक यह मुख्य रूप से E-Commerce Platform Amazon India पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Amazon पर 17 मार्च से 5999 रुपये की Launch प्राइस में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया होगा। जानकारी के मुताबिक Nokia C12 की लिमिट स्टॉक (Limit Stock) के साथ मिल रही है।