नई दिल्ली: Nokia company ने भारतीय बाजार में 5 नए Smart TV लॉन्च किया है। जिसमें 32-इंच HD मॉडल से लेकर 55-इंच तक के 4K UHD स्मार्ट TV शामिल हैं।जबकि तीन टीवी 4K UHD रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।
7,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स
सभी Smart TVs Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। ये गूगल ऐप्स और सर्विस Chromecast, Google Assistant के साथ 7,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस देते हैं। इन सभी टीवी में 24W साउंड आउटपुट दिया गया है।
4K UHD रेंज की बात करें तो 4K TV को तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में उपलब्ध करवाया गया है। तीनों में 3840 x 2160 पिक्सल रेज्योलूशन दिया गया है। दूसरी तरफ, 32-इंच मॉडल की बात करें तो इसमें 1366 x 768 पिक्सल HD रेज्योलूशन दिया गया है। जबकि 40-इंच मॉडल में 1920 x 1080 पिक्सल Full HD रेज्योलूशन दिया गया है।
Storage
4K UHD रेंज केतीनों टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर 2GB रैम और 8GB की Internal Memory दी गई है।
32-इंच मॉडल के दोनों ही टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ दिया गया है।
Connectivity
इन सभी टीवी में Android TV 11 OS, 24W स्पीकर्स सेटअप डॉल्बी ऑडियो, डुअल बैंड Wi-Fi और Netflix, YouTube, Prime Video, Google Play के लिए हॉट की दिए गए हैं। पोर्ट की बात करें तो तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक हेडफोन जैक ऑप्शन दिया गया है।
कीमत
32-इंच HD Nokia TV 2022 की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। 40-इंच Full HD मॉडल को 21,990 रुपये में पेश किया गया है। 43-इंच UHD smart TV की कीमत 27,999 रुपये, 50-इंच UHD smart TV का दाम 33,990 रुपये जबकि 55-इंच UHD smart TV की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है।
Offers
इन टीवी को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जा रहा है। Flipkart पर अभी बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। इसमें बायर्स को 1,500 रुपये तक का Instant Discount SBI क्रेडिट कार्ड के साथ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : धनबाद से 3 और गोमो होकर 1 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा