इस Veg Biryani के आगे Non-Veg Biryani फीका, जाने इसकी आसान Recepies

Central Desk
2 Min Read

Veg Biryani Recepies: Biryani का नाम सुनते ही Non-Veg Biryani का ख्याल आ जाता है।

Veg Biryani का नाम सुनते ही लोग कहते हैं ये तो पुलाव है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस Veg Biryani Recipe पुलाव की Recepies से अलग होती है। Veg Biryani खाने में स्वादिष्ट होती है और इसे बनाना भी बेहद आसान होता है।

Non-Veg Biryani Faded in front of this Veg Biryani, know its easy recipes

तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…

आवश्यक सामग्री

चावल – 3 कप
मिक्स वेजिटेबल्स – 3 कप
प्याज – 3 (बारीक कटे हुए)
हरी मिर्च – 2-3 (कटी हुई)
अदरक – 1 (कटा हुआ)
लहसुन – 2-3 कलियां
नींबू का रस – 2 चम्मच
धनिया – 1 कप
जीरा – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
गर्म मसाला – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

बिरयानी मसाला – 1 चम्मच
नमक – स्वादअनुसार
तेल – 3 बड़े चम्मच
हल्दी – 2 चम्मच

- Advertisement -
sikkim-ad

Non-Veg Biryani Faded in front of this Veg Biryani, know its easy recipes

बनाने की विधि

– सबसे पहले आप मिक्स वेजिटेब्लस, लहसुन, प्याज, अदरक, हरी मिर्च को बारीक-बारीक काट लें।
– एक कढ़ाई में तेल गर्म करने के लिए रख दें। फिर इसमें जीरा , प्याज, लहसुन डालकर कुछ मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दें।
– फिर इसमें सारी कटी हुई सब्जियां मिलाकर कुछ देर के लिए फ्राई कर लें।

Non-Veg Biryani Faded in front of this Veg Biryani, know its easy recipes
– इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गर्म मसाला, बिरयानी मसाला डालकर मिलाएं।
– 15 मिनट के लिए आप मिश्रण किसी बर्तन में निकलाकर रख लें।
– फिर इसमें चावल डालें और ऊपर से सब्जियों से तैयार किया हुआ मिश्रण मिला दें।

Non-Veg Biryani Faded in front of this Veg Biryani, know its easy recipes
– इसके बाद सारी चीजों को अच्छे से मिलाकर ढक दें। 5-7 मिनट के लिए पकाएं।
– तय समय के बाद इसमें नींबू डालकर मिलाएं।
– नींबू को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें हरा धनिया ऊपर से डालें।
– आपकी स्वादिष्ट वेज बिरयानी बनकर तैयार है। गर्मा-गर्म सर्व करें ।

Share This Article