भारत

मोरबी में हुआ हादसा नहीं, ये हत्या है ; इसका जिम्मेदार भाजपा का भ्रष्टाचार: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: Delhi (दिल्ली) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा की गुजरात (Gujrat) के मोरबी (Morbi) में हुए हादसे में जो तथ्य सामने आये उससे ये साफ़ है कि यह हादसा (Accident) नहीं हत्या (Murder) है और इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी (BJP) का भ्रष्टाचार (Corruption) है|

BJP के भ्रष्टाचार के कारण सैकड़ों लोगों और मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी

श्री सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में आज कहा कि मोरबी (Morbi) में BJP के भ्रष्टाचार के कारण सैकड़ों लोगों और मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी और इसपर भाजपा और उसके नेता चुप्पी साधे हुए है|

उन्होंने सवाल किया कि मोरबी पुल (Morbi Bridge) के पुनःनिर्माण (Reconstruction) का ठेका एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को क्यों दिया गया?

जबकि इस कंपनी ने कभी पुल नहीं बनाया। इसे पुल बनाने का कोई अनुभव नहीं था। इतने बड़े और महत्वपूर्ण काम का ठेका बिना टेंडर (Tender) किसी कम्पनी को क्यों दिया गया?

FIR में कंपनी और कम्पनी के मालिक का नाम क्यों नहीं है

उन्होंने कहा कि BJP को इसका जवाब देना चाहिए कि बग़ैर टेंडर जारी किए किसी ग़ैरअनुभवी कम्पनी को ऐसा ठेका देने के लिए किसने कितने पैसे खाये?

पुल का पुनर्निर्माण आठ महीने में होना था।

क्या कारण था कि इन्होंने पांच महीनों में ही एक घटिया पुल बना कर चालू कर दिया?

BJP बताए कि उसने इस कम्पनी से और इसके मालिकों से कितना चंदा लिया है और इस कम्पनी (Company) के मालिकों की भाजपा के किन नेताओं से नज़दीकी है?

इतने बड़े हादसे और इतनी मौतों के बावजूद दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) में कंपनी और कम्पनी के मालिक का नाम क्यों नहीं है? उन्हें क्यों और किसके दबाव में बचाया जा रहा है?

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे से पूरा देश हिला हुआ है

उन्होंने कहा कि गुजरात के मोरबी (Morbi) में हुए हादसे से पूरा देश हिला हुआ है।

इस हादसे में सैकड़ों लोग और मासूम बच्चे मारे गये| पिछले दो दिन में जो तथ्य सामने आये उससे ये साफ़ है कि यह हादसा नहीं हत्या है और इस हादसे के पीछे भाजपा का भ्रष्टाचार (Corrouption) है|

श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को इन पांचों सवालों के जबाव देने होंगे| क्योंकि इन 150 लोगों एवं मासूम बच्चों की हादसे से मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है|

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker