न्यूज़ अरोमा रांची: कोकर का हैदर अली रोड स्थित स्टार इंटरनेशनल स्कूल कोरोना काल में पूरी फीस ही नहीं, बल्कि जबरन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से लेट फाइन भी वसूल रहा है।
इतना ही नहीं, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां कई स्कूलों ने फीस में कटौती की है, वहीं स्टार इंटरनेशनल स्कूल ने फीस में कोई कटौती भी नहीं की है।
यह कहना है स्कूल की नौवीं क्लास में अपने बेटे को पढ़ा रहे एस कुमार का।
हालांकि, यह केवल एक पेरेंट का मामला नहीं है, बल्कि संगीता देवी, सरोज सिंह, गौरव यादव समेत सभी पेरेंट्स की यही परेशानी है। फीस जमा करने के दौरान पेरेंट्स के साथ डेली काउंटर पर बहस हो रही है।
RANCHI : दोस्त की बहन की शादी में शामिल होकर लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
इन सबके बावजूद स्कूल मैनेजमेंट लेट फाइन की जबरन वसूली कर रहा है।
बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली का दबाव पेरेंट्स पर नहीं बनाने का आदेश दिया है। वहीं, फीस के लिए किसी स्टूडेंट को क्लास से नहीं निकालने की भी बात कही गई है।
फीस में देरी पर क्लास से निकाला
पेरेंट्स का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जहां ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन क्लास गुगल मीट या जूम पर करवाई जा रही है। इससे स्टूडेंट्स को काफी अच्छी तरह समझ आता है।
वहीं, स्टार इंटरनेशनल स्कूल व्हाट्सएप पर ही ऑनलाइन क्लास के नाम पर केवल आईवॉश कर रहा है।
इसी दौरान बच्चों के माध्यम से भी पेरेंट्स पर लेट फाइन के साथ फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।
इतना ही नहीं, व्हाट्सएप क्लास के दौरान भी स्कूल में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
इतना ही नहीं, फीस देने में देरी होने पर स्टूडेंट्स को क्लास से भी निकालने की कंप्लेन पेरेंट्स कर रहे हैं। बाद में फीस जमा करने पर क्लास वाले व्हाट्सएप ग्रुप में नाम जोड़ा गया।
कोरोना से ठीक हुए लोगों की तकलीफों की जांच कर उससे जुड़े एसओपी तैयार करे सरकार
पेरेंट्स में बढ़ रहा आक्रोश
स्कूल मैनेजमेंट की जबरन लेट फाइन वसूली को लेकर पेरेंट्स के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
चूना भट्ठा इलाके की रहने वाली एक महिला अंजिल देवी ने बताया कि इस स्कूल में बेटी का नाम लिखवाकर बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। एक तो पढ़ाई से ज्यादा यहां वसूली पर स्कूल मैनेजमेंट का ध्यान रहता है।
पेरेंट्स की कोई बात नहीं सुनी जाती है। अब क्या करें क्लास 10 में बेटी है इसिलए निकाल भी नहीं सकते।
इस संबंध में जब स्कूल की प्राचार्या नीता जायसवाल का पक्ष लेने के लिए उन्हें कॉल किया तो उन्होंने व्यस्त होने का हवाला देकर बातचीत करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि स्टार इंटरनेशनल स्कूल का मेन ब्रांच नगड़ी में है, जिसका सिटी ब्रांच कोकर हैदर अली रोड में चलता है।