देवघर: राज्य में बालू (Sand) की कमी सरकार के द्वारा पैदा की गयी समस्या है। यह बात विधान सभा सरकारी उपक्रम समिति के अध्यक्ष सरयू राय (Saryu Rai) ने स्थानीय परिसदन में विभिन्न विभागों (Different Departments) की समीक्षा बैठक (Review Meeting) के बाद कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कई कारपोरेशन (Corporation) बनाये लेकिन उन्हें अपने कब्जे में ही रखा, जिस कारण ऐसे सभी कारपोरेशन घाटे का सौदा बनकर रह गए हैं।
समीक्षा बैठक में मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी उपस्थित थे
उन्होंने झारक्राफ्ट (Jharcraft) की चर्चा करते हुए कहा कि कहां इसके माध्यम से स्थानीय लोगों (Local People) को रोजगार (Employment) से जोड़ा जाना थी किन्तु लोग झारक्राफ्ट की जगह निजी क्षेत्र (Private Sector) के उपक्रमों के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं ,जाहिर है सरकारी उपक्रमों की इससे बडी विफलता और क्या होगी।
स्थानीयता नीति (Locality Policy) पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा स्थानीयता नीति में नया कुछ नहीं है बल्कि पूर्व में बाबूलाल मराण्डी सरकार भी इसे लेकर आई थी जिसे उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय खंडपीठ ने खारिज (Dismissed) कर दिया था। समीक्षा बैठक में मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी उपस्थित थे।