रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को शेल कंपनी और माइनिंग लीज मामले की सुनवाई हुई।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने झामुमो से निष्कासित किए जा चुके रवि केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने पूजा सिंघल मामले में ED की तरफ से दायर पीसी मांगी
कोर्ट ने उपायुक्त के माध्यम से एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
कोर्ट ने अगली सुनवाई में ED द्वारा पूजा सिंघल मामले में दायर की गई पीसी (परोसिक्यूशन कम्प्लेन) मांगी है। कोर्ट ने ED को यह निर्देश भी दिया है कि उक्त दस्तावेज कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
ईडी की ओर से अधिवक्ता अमित दास कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और देश के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Senior Advocate Kapil Sibal) ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा।