UPSC CDS-2 Notification 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS-II) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के जरिए थल सेना, नौसेवा और वायुसेना में कुल 339 पदों पर न्युक्ति की जाएगी।
CDS-2 के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी UPSC की वेबसाइट्स upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर
आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तारीख -7 जून
यूपीएससी सीडीएस-2 2022 का आयोजन 4 सितंबर 2022
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 14 जून से 20 जून 2022 तक अपने आवेदन वापस भी ले सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून- 100
इंडियन नेवल एकेडमी, इझिमाला- 22
एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद- 32
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (पुरुष)- 169
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , चेन्नई (महिला) -16
शैक्षणिक योग्यता
– इंडियन मिलिट्री एकेडमी एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए।
इंडियन नेवल एकेडमी- उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
एयर फोर्स एकेडमी- इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या बैचलर डिग्री और 12वीं फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के साथ पास होना चाहिए।
आयु सीमा
आईएमए-अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1999 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
नेवल एकेडमी – अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1999 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
इंडियन एयर फोर्स एकेडमी- अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद न हुआ हो।
आवेदन शुल्क
महिला/एससी/एसटी वर्ग- आवेदन फ्री
अन्य वर्ग- 200 रुपये
आवेदन प्रक्रिया
CDS-2 के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट्स upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर
आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, नेवल एकेडमी और एयरफोर्स एकेडमी के लिए
इंग्लिश-100 अंक
जनरल नॉलेज- 100 अंक
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स- 100 अंक
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए
इंग्लिश- 100 अंक
जनरल नॉलेज- 100 अंक
परीक्षा समय- 2 घंटा
यह भी पढ़े: ONGC में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन