भारत

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, UP STF को मिली बड़ी सफलता

मेरठ: Uttar Pradesh STF को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। Western UP के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) का एनकाउंटर (Encounter) हो गया है।

UP STF ने उसे एनकाउंटर में ढेर किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी पूष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब UP पुलिस (UP Police) ने उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया।

इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग (Firing) होने लगी। इसी दौरान UP STF ने उसे ढेर कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर कई थानों में मामले दर्ज हैं।

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, UP STF को मिली बड़ी सफलता- Notorious gangster Anil Dujana killed in encounter, UP STF gets big success

कुछ दिन पहले ही जेल से आया था बाहर

कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट UP सरकार के कार्यालय से जारी की गई थी। इसमें ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था।

कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया।

जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस (Jaichand Pradhan Murder Case) में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी।

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, UP STF को मिली बड़ी सफलता- Notorious gangster Anil Dujana killed in encounter, UP STF gets big success

दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस लगी हुई थी

इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए। दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और STF टीम लगी हुई थी।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker