नोवाक जोकोविच ने दर्ज की पहली जीत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

एडिलेड: दिग्गज खिलाड़ी सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सत्र के अपने पहले एकल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्ऱांस (France) के कांस्टेंट लिस्टिएने को 6-3, 6-2 से हराकर एडिलेड इंटरनेशनल (Adelaide International) 1 के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

तीसरी सीड दानिल मेदवेदेव ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली जब उनके प्रतिद्वंद्वी इटली (Rival Italy) के लोरेंजो सोनेगो ने हाथ की चोट के कारण दूसरे सेट में मैच छोड़ दिया। उस समय मेदवेदेव 7-6(6), 2-1 से आगे थे।

नोवाक जोकोविच ने दर्ज की पहली जीत - Novak Djokovic recorded his first win

जोकोविच (Djokovic) ने 2007 में यह टूर्नामेंट जीता था। उनका क्वार्टरफाइनल (Quarterfinals) में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन या फ्ऱांस के क्वेंटिन हेलिस से मुकाबला होगा।

मेदवेदेव का क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए अगला मुकाबला सर्बिया के मियोमिर केकमानोविच से होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article