भारत

CAR में लगेंगे अब 6 एयरबैग, अक्टूबर 2023 से होगा लागू होगा नियम

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने कार यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग (Airbag) लगाने के मानक को अगले वर्ष तक टालने का फैसला किया है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न दिक्कतों के चलते अब छह एयरबैग से जुड़े मानक अगले साल एक अक्टूबर से लागू किए जायेंगे।

14 जनवरी को की थी अधिसूचना जारी

उन्होंने Tweet कर कहा कि ऑटो उद्योग द्वारा सामना की जा रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यात्री कारों (एम -1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को 01 अक्टूबर 2023 से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

गडकरी ने आगे कहा कि मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसके लिए लागत और वेरिएंट की परवाह नहीं की जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि इसी साल 14 जनवरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना जारी की थी, जिसमें 1 अक्टूबर 2022 के बाद निर्मित M 1 श्रेणी के सभी वाहनों में छह एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker