अब किसी भी गैस एजेंसी से भरवा सकेंगे गैस सिलेंडर

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: हाल के वर्षों में देश में रसोई गैस सिस्टम में कई अहम बदलाव हुए हैं।

इससे आम उपभोक्ता के लिए रसोई गैस बुकिंग आसान हुई है।

ताजा खबर यह है कि देश में बुकिंग को लेकर एक और बड़ा फैसला हो सकता है।

सब कुछ योजना के मुताबिक रहा है तो आने वाले समय में उपभोक्ता अपने आसपास की किसी भी गैस एजेंसी से रसोई गैस बुक कर सकेगा।

यानी जो एजेंसी बेहतर सेवा दे रही है, वहां से सिलेंडर बुक कर जल्द डिलीवरी हासिल की जा सकेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल जब तमाम तेल कंपनियों के अधिकारी नियमों पर मंथन करने के लिए बैठे थे, तब यह विचार आया था। अब इसे मूर्त रूप देने की दिशा में काम चल रहा है।

इस बारे में सहमति बनते ही सरकार और तेल कंपनियां एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी।

नई व्यवस्था का मतलब यह होगा कि अब अलग-अलग कंपनियों के रसोई गैस का अंतर खत्म हो जाएगा।

यानी भारत, एचपी या इंडेन के सिलेंडर का फर्क नहीं रह जाएगा।

बता दें, इन सभी सिलेंडर में समान रेग्युलेटर काम करता है जिससे स्टोव को सिलेंडर से कनेक्ट किया जाता है।

जानिए क्या हो सकते हैं नए नियम

अगर किसी उपभोक्ता के पास IOC का सिलेंडर है तो वो BPCL से भी रीफिल करवा सकता है।

इसके लिए इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तीनों कंपनियां मिल कर एक खास प्लेटफॉर्म बना रही हैं।

इसके लिए LPG Booking की मौजूदी व्यवस्था लागू रहेंगी। यानी OTP वाला सिस्टम बना रहेगा।

बता दें, नवंबर 2020 से गैस सिलेंडर की बुकिंग को OTP बेस्ड किया गया है। उद्देश्य यही है कि बुकिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो सके। साथ ही रसोई गैस की कालाबाजारी खत्म हो।

नई व्यवस्था का मतलब यह होगा कि अब अलग-अलग कंपनियों के रसोई गैस का अंतर खत्म हो जाएगा।

यानी भारत, एचपी या इंडेन के सिलेंडर का फर्क नहीं रह जाएगा।

बता दें, इन सभी सिलेंडर में समान रेग्युलेटर काम करता है जिससे स्टोव को सिलेंडर से कनेक्ट किया जाता है।

Share This Article