ऑटो

अब आम साइकिल को बदलें इलेक्ट्रिक साइकिल में, Boost ने लॉन्च किया कन्वर्जन किट

Boost E-Bike Conversion Kit : UK बेस्ड कंपनी Boost ने अपनी E-Bike Conversion Kit को लॉन्च किया है, जिसके जरिए किसी भी आम साइकिल (Common Bicycle) को इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) में बदला जा सकता है।

इसमें एक साइज में छोटा लेकिन अच्छी रेंज देने का दावा करने वाला बैटरी पैक (Battery Pack) मिलता है, जिसका डिजाइन पानी की बोतल के समान है।

कंपनी ने इसे हाल ही में UK के साइकिल शो के दौरान दिखाया था। बैटरी पैक के साथ इसमें एक रियर हब मिलता है।

अब आम साइकिल को बदलें इलेक्ट्रिक साइकिल में, Boost ने लॉन्च किया कन्वर्जन किट- Now convert common cycle into electric cycle, Boost launches conversion kit

इसे खुद से भी Install कर सकते

Boost की इस कन्वर्जन किट (Conversion Kit) की कीमत 645 पाउंड (करीब 65,800 रुपये) है। हालांकि, अगर आप कंपनी के साइकलिंग तकनीशियन (Cycling Technician) द्वारा इसे अपनी साइकिल पर Install कराएंगे, तो आपको 50 पाउंड Extra देने होंगे।

आप कंपनी द्वारा दिए गए मैनुअल के जरिए इसे खुद से भी Install कर सकते हैं। E-Bike Conversion Kit को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के जरिए खरीदा जा सकता है।

फिलहाल इसके भारत (India) सहित अन्य मार्केट में आने को लेकर कंपनी ने कोई स्पष्टता नहीं दी है।

अब आम साइकिल को बदलें इलेक्ट्रिक साइकिल में, Boost ने लॉन्च किया कन्वर्जन किट- Now convert common cycle into electric cycle, Boost launches conversion kit

किट में मिलेंगे बैटरी पैक और मैकेनिकल कंपोनेंट

Boost E-Bike Conversion Kit में एक बैटरी पैक और कुछ मैकेनिकल कंपोनेंट (Mechanical Components) मिलते हैं। बैटरी पैक का डिजाइन पानी की बोतल के समान है, जिसे फ्रेम में फिट कर सकते हैं।

बैटरी में एक USB-A port है, जो डस्ट कवर के नीचे छिपा हुआ है। आप इस प्रकार Bike को चार्ज कर सकते हैं या राइड करते समय USB-Powered Light ऑपरेट कर सकते हैं।

अब आम साइकिल को बदलें इलेक्ट्रिक साइकिल में, Boost ने लॉन्च किया कन्वर्जन किट- Now convert common cycle into electric cycle, Boost launches conversion kit

किट में सभी आवश्यक गियर एक कस्टम-बिल्ट रियर हब मोटर में लगे

किट में सभी आवश्यक गियर एक कस्टम-बिल्ट रियर हब मोटर में लगे हैं। Boost E-Bike Conversion Kit Cycle के पिछले हिस्से में फिट होती है।

इसके बाद, आपको बस बैटरी पैक (Battery Pack) को उसके केस में फिट करना होगा और आपकी साइकिल ई-बाइक में बदल जाएगी।

बनी बनाई E-Bike की तुलना में आप इसमें एक छोटे Display की कमी महसूस करेंगे, जो आपको बची हुई बैटरी, स्पीड या अन्य अहम जानकारियां दिखा सकता है।

अब आम साइकिल को बदलें इलेक्ट्रिक साइकिल में, Boost ने लॉन्च किया कन्वर्जन किट- Now convert common cycle into electric cycle, Boost launches conversion kit

TOP स्पीड और रेंज की नहीं दी जानकारी

हालांकि, किट के साथ कंपेटिबल एक Devlop किया गया है, जिसके जरिए पावर असिस्ट (Power Assist) को Eco or Boost Mode में सेट किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी टॉप स्पीड और रेंज की जानकारी नहीं दी है।

ऐप में एक डैशबोर्ड मोड है जो आपको Riding के दौरान बैटरी उपयोग, स्पीड और तय की गई दूरी पर नजर रखने में मदद करता है।

भले ही किट में Display नहीं मिलती, लेकिन आप राइडिंग से संबंधित जानकारी देखने के लिए अपने फोन में ऐप इंस्टॉल कर उसे अपनी साइकिल के हैंडलबार पर माउंट कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker