झारखंड

रामगढ़ में यहां अब लोग नहीं पियेंगे शराब, ली शपथ

रामगढ़ : बसंतपुर पंचायत (Basantpur Panchayat) की मुखिया सरीता देवी (Chief Sarita Devi) ने मांडू प्रखंड के बसंतपुर स्थित शिव मंदिर (Shiv Mandir) प्रांगण मंडा टांड़ में शराबबंदी को लेकर बैठक की।

बैठक में पूर्व मुखिया राजलाल महतो, पंचायत समिति विशुन करमाली, फरहरी महतो, महेंद्र किशोर महतो, बसंत नारायण महतो, भीम महतो, हीरामन महतो, कुंजलाल महतो सहित कई अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।

18 दिसंबर को पुन एक बैठक करने का निर्णय लिया गया

सभी ने एक स्वर में कहा कि बसंतपुर पंचायत में शराब बंदी (Liquor Ban) को लेकर की गई यह एक अच्छी पहल है। वहीं बैठक में बसंतपुर गांव के घरों से सड़क पर बह कर आ रहे नाली के पानी को रोकने पर भी चर्चा (Discussion) की गई।

बैठक में शराब बंदी (Liquor Ban) को लेकर नियम बनाने और इसे अमली जामा पहनाने के लिए 18 दिसंबर को पुन एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है।

मौके पर दयाल महतो, कालेश्वर महतो, प्रदीप प्रजापति, नागेश्वर महतो, शंकर महतो, चुरामन महतो, फनी महतो, बुधन महतो, प्रदीप करमाली, महिला समिति के सदस्य संगीता देवी सहित अन्य शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker