रांची: राज्य के हेल्थ मिनिस्टर (Health Minister) बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) कुछ करें और सरयू राय (Saryu Rai) उनमें कुछ खोट, दोष और नियमों का उल्लंघन न पकडें, शायद ऐसा नहीं हो सकता।
अब तो उन्होंने तय कर लिया है कि वो न बन्ना गुप्ता को छोड़ेंगे, RIMS के प्रभारी निदेशक डॉ. आर के गुप्ता को।
मंत्री के ने की RIMS नियमावली की अवहेलना
सरयू राय (Saryu Rai) ने डॉ.आरके गुप्ता (Dr.RK Gupta) की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताया है।
इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और डायरेक्टर की नियुक्ति निरस्त करने की मांग की है।
सरयू ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नियुक्ति में RIMS की नियमावली की अवहेलना की है।
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान नियमावली-2002 का हवाला देते हुए कहा कि नियमावली में साफ है कि निदेशक पद के अचानक खाली हो जाने पर रिम्स से सबसे वरिष्ठ प्राध्यापक को निदेशक नियुक्त किया जाएगा।
यह अधिकार रिम्स के शासी निकाय के पदेन अध्यक्ष को है, लेकिन मंत्री ने वरीयता में दूसरे नंबर के प्राध्यापक को निदेशक नियुक्त कर दिया।
सरयू ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऐसे गलत फैसले को निरस्त करने का अधिकार है। इसलिए वे रिम्स डायरेक्टर की नियुक्ति को निरस्त करें।