HomeUncategorizedCBSE बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को अब पास होने के लिए लाने...

CBSE बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को अब पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

Published on

spot_img

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE Board 10th and 12th Exam) के तरीकों में जिस तरह से बदलाव हुआ है, उसे देखते हुए अब विद्यार्थियों को अपनी तैयारी भी उसी अनुसार करनी होगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/CBSE की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा के परिणाम को अब जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

बोर्ड ने टर्म-1 परीक्षा के परिणाम को ऑनलाइन (Online) जारी करने के बजाय सीधे स्कूलों को भेजा था। हालांकि, टर्म-2 परीक्षा के परिणाम को बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी करेगा।

जो भी छात्र इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (10th and 12th board exam) में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE Result 2022: 35 लाख छात्रों को है परिणाम का इंतजार

सीबीएसई की ओर से आयोजित की गई दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 परीक्षा में करीब 35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि परीक्षा देश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित हजारों केंद्रों पर

26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। करीब 21 लाख छात्रों ने दसवीं और 14 लाख छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा में भाग लिया था। इन सभी छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

CBSE Result 2022: पास होने के लिए इतने अंकों की होगी जरूरत

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

आसान शब्दों में बताएं तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

इसके बाद ही उन्हें सफल घोषित किया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा (Board Exam By CBSE) के अंतिम परिणाम को छात्रों द्वारा टर्म-1 और टर्म-2 दोनों में ही उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अब तक दोनों टर्म के वेटेज को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं जारी किया है।

CBSE Result 2022: इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे नतीजे

cbse.gov.in

cbseresults.nic.in

results.gov.in

parikshasangam.cbse.gov.in

digilocker.gov.in

CBSE Result 2022: कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?

छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।

अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।

विद्यार्थी इन सभी बिंदुओं का गहराई से अध्ययन करके अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतरी ढंग से कर सकते हैं। साथ ही बोर्ड के नियमों के अनुसार अपने अंक को हासिल कर सकते हैं।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...