Latest Newsटेक्नोलॉजीअब रूम हीटर को नहीं रखना होगा इधर-उधर, AC की तरह दीवार...

अब रूम हीटर को नहीं रखना होगा इधर-उधर, AC की तरह दीवार पर लटकाकर सर्दी में ले गर्मी का एहसास

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: सर्दी (Winter) के मौसम में घर और खुद को गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर (Hanging Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं।

कितनी भी सर्दी क्यों न पड़ रही हो रूम हीटर (Room Heater) इससे बचाने में काफी कारगर साबित होता है। हालांकि इसके इस्तेमाल में एक समस्या रहती है कि इसे कमरे (Room) में एक जगह से दूसरी जगह रखना पड़ता है।

इसके चलते घटना होने का भी डर बना रहता है। यदि छोटे बच्चे हैं तो चिंता और बढ़ जाती है। लेकिन अब इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में दीवार पर लटकाने वाला रूम हीटर (Room Heater) उपलब्ध है।

जी हां, कमरे में इसे एसी की तरह दीवार पर फिट कराया जा सकता है। इसे आप ऑनलाइन (Online) मार्केट (Market) से खरीद सकते हैं।

इसे Amazon से खरीदा जा सकता है। इसका दाम 29 हजार 999 रुपये है, लेकिन आप इसे 24,324 में खरीद सकते हैं। इसके लिए आप हर महीने न्यूनतम 1,162 रुपये दे सकते हैं।

इसके डिजाइन पर एक नजर

यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका डिजाइन काफी शानदार है। देखने में भी काफी आकर्षक है। यह क्लासिस ब्लैक और नॉबल सिल्वर कलर में आता है। यह IP65 वॉटरप्रूफ सर्टिफाइड है।

यह वॉल माउंटेड इंफ्रारेड हीटर (wall Mounted Infrared Heater) रिमोट कंट्रोल(Remote Control) के साथ आता है। इसमें चालू व बंद करने के टच स्विच दिए गए हैं। यह आसानी से एडजस्ट हो सकता है।

इसे घर या कर्मशियल यूज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह एक साल की वारंटी के साथ आपको मिलेगा।

हैंगिंग Room Heater की विशेषताओं पर एक नजर

यह रूम हीटर वॉल माउंटेड वॉटरप्रूफ हीटर (Wall Mounted Waterproof Heater) है। यह 1500 वॉट (Watt) क्षमता के साथ आता है।

यह इंफ्रारेड आउटडोर इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर (Infrared Outdoor Electric Space Heater) है। इसे आप जमीन पर रखने के बजाय दिवार पर एसी की तरह टांग (Hang) सकते हैं।

इसमें 3 पावर सेटिंग (Setting) दी गई है। साथ ही 12 घंटे का टाइमर दिया गया है। आप अपने हिसाब से टाइम सेट (Time set) कर सकते हैं।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...