टेक्नोलॉजी

अब नहीं आएगा अनजान कॉल्स, WhatsApp ने लाया नया फीचर्स, ऐसे करें ON

Meta CEO Mark Zukerberg ने घोषणा की कि Whatsapp User अब सेटिंग में 'Silence Unknown Callers' फीचर को चालू करके अज्ञात कॉल या स्पैम कॉल को अनदेखा कर सकेंगे

WhatsApp Spam Call : स्पैम कॉल्स (Spam Calls) से निपटने के लिए WhatsApp ने एक सिक्योरिटी फीचर पेश किया है, जो Spam Calls की परेशानी को दूर कर देगा।

Meta CEO Mark Zukerberg ने घोषणा की कि Whatsapp User अब सेटिंग में ‘Silence Unknown Callers’ फीचर को चालू करके अज्ञात कॉल या स्पैम कॉल को अनदेखा कर सकेंगे।

इस फीचर की बहुत जरूरत थी, खासकर स्पैम कॉल्स (Spam Calls) आने के बाद। आइए जानते हैं क्या है फीचर्स में और कैसे इसे लागू करें….

अब नहीं आएगा अनजान कॉल्स, WhatsApp ने लाया नया फीचर्स, ऐसे करें ON-Now unknown calls will not come, WhatsApp has brought new features, do this on

WhatsApp Silence Unknown Callers क्या है

Whatsapp ने खुलासा किया है कि यूजर्स के लिए एक नया “साइलेंस अननोन कॉलर्स” (Silence Unknown Callers) फीचर लॉन्च किया गया है। इस नए फीचर का उद्देश्य यूजर को अधिक गोपनीयता और आने वाली कॉल पर नियंत्रण प्रदान करना है।

यह फीचर वॉट्सएप प्लेटफॉर्म (Whatsapp Platform) पर बेहतर सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर की मदद से, Whatsapp ऑटोमैटिकली स्पैम, स्कैम और अज्ञात नंबरों से आने वाली Calls को Screen Out करेगा। इसका मतलब है कि अब आपको इस तरह के कॉल्स के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

अब नहीं आएगा अनजान कॉल्स, WhatsApp ने लाया नया फीचर्स, ऐसे करें ON-Now unknown calls will not come, WhatsApp has brought new features, do this on

क्या बोले सीईओ मार्क जुकरबर्ग

CEO मार्क जुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने कहा, ‘अब आप अधिक गोपनीयता और नियंत्रण के लिए व्हाट्सएप पर अज्ञात संपर्कों से आने वाली Call को स्वचालित रूप से साइलेंट कर सकते हैं।’

यह सुनिश्चित करने के लिए कि यूजर्स महत्वपूर्ण Call मिस न करें, Whatsapp कॉल लिस्ट टैब और नोटिफिकेशन (Whatsapp Call List Tab and Notification) में कॉल दिखाएगा। आइए जानते हैं इसे कैसे Enable करें।

एंड्रायड फोन में कैसे करें Silence Unknown Callers फीचर का इस्तेमाल

1. WhatsApp को खोलें और ऊपरी दायें कोने में स्थित तीन Dots पर टैप करें।
2. ‘सेटिंग’ पर टैप करें और ‘privacy’ अनुभाग खोलें।
3. नीचे स्क्रॉल करें और ‘कॉल’ पर टैप करें।
4. ‘कॉल’ अनुभाग में, Silence Unknown Callers विकल्प को टॉगल (Toggle) करें।

अब नहीं आएगा अनजान कॉल्स, WhatsApp ने लाया नया फीचर्स, ऐसे करें ON-Now unknown calls will not come, WhatsApp has brought new features, do this on

iPhone यूजर्स को क्या करना होगा

1. WhatsApp खोलें और ‘सेटिंग्स’ पर टैप करें।
2. अब प्राइवेसी पर जाएं और ‘कॉल’ अनुभाग खोलें।
3. “कॉल” अनुभाग के अंतर्गत, Silence unknown callers विकल्प पर टॉगल करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker