NTA ने JEE Main-2022 के प्रथम सत्र के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेसी (एनटीए) ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सोमवार से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन-2022 के प्रथम सत्र के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है।

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2022 सत्र 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को फिर से खोलने के लिए छात्र समुदाय की लगातार मांग को देखते हुए और उन्हें समर्थन देने के लिए शेष उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (रात 9 बजे) है, जबकि उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सत्र एक की परीक्षाएं 20 से 29 जून तक निर्धारित हैं।

जिन छात्रों ने वर्ष 2020, 2021 में कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पास की है या 2022 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जेईई मेन में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले और शीर्ष 2.5 उम्मीदवारों में रैंक प्राप्त करने वाले आवेदक जेईई एडवांस 2022 के लिए पात्र होंगे।

Share This Article