रांची: राज्यभर में Dengue (डेंगू) के मरीजों (Patients) की संख्या लगातार बढ़ रही है।
डेंगू होने पर मरीजों में प्लेटलेट्स (Platelets) की संख्या बहुत कम हो जा रही है। कई को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है।
ऐसी स्थिति में रिम्स ब्लड बैंक (RIMS Blood Bank) में मौजूद प्लेटलेट्स बनाने वाली मशीन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
मशीन तो सही है, पर किट (Kit) की उपलब्धता नहीं होने के कारण इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
रिम्स ब्लड बैंक मैनूअल तौर पर प्लेटलेट्स बना रहा है
रिम्स ब्लड बैंक (RIMS Blood Bank) वर्तमान में मजबूरी में मैनूअल तौर पर प्लेटलेट्स (Platelets) बना रहा है, जिससे मरीजों को उतना लाभ नहीं मिल पा रहा है, जितना मशीन से तैयार हुए प्लेटलेट्स से होता है।
बता दें कि ब्लड बैंक प्रबंधन से दो महीने से किट उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है, इसके बाद भी अब तक रिम्स में प्लेटलेट्स तैयार करने के लिए किट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।