बोकारो: बेरमो थाना क्षेत्र के केन्द्रीय अस्पताल (Central Hospital) ढोरी चौक के समीप फुसरो-करगली रोड पर शुकवार को नर्सिंग की छात्रा 19 वर्षीया संगीता कुमारी (Nursing Student Sangeeta Kumari) को 407 ने टक्कर मार दिया।
घटना के बाद वहां मौजूआनन-फानन में उसे CHD लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.द लोगों ने छात्रा को केन्द्रीय अस्पताल (Central Hospital) ढोरी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया। वहीं बेरमो पुलिस (Bermo Police) मौके पर पहुंच कर वाहन नंबर JH 10BR -0441 को थाना ले गयी।
अपनी सहेलियों के साथ पढ़ने जा रही थी छात्रा
घायल छात्रा के पिता सत्येंद्र यादव (Satyendra Yadav) ने बताया कि वह करगली तीन नंबर कॉलोनी में रहते हैं। उनकी बेटी अपनी सहेलियों के साथ पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी रोड क्रॉस (Road Cross) करने के दौरान 407 वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।