NWDA Recruitment : राष्‍ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) ने निकाली vacancy, ऐसे करें आवेदन

0
24
Advertisement

NWDA Recruitment : राष्‍ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) ने सहायक अभियंता सिविल के पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट www.nwda.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस अधिसूचना के अनुसार राष्‍ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) में Assistant Engineer / AE के कुल 09 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस नौकरी के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए NWDA की आधिकारिक वेबसाइट www.nwda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 अप्रैल 2022 तक की जा सकती हैं।

NWDA Recruitment National Water Development Agency (NWDA) has removed the vacancy, apply like this

पदों का विवरण

UR वर्ग के लिए 04 पद
OBC वर्ग के लिए 03 पद
EWS वर्ग के लिए 01 पद
SC वर्ग के लिए 01 पद

आवेदन शुल्‍क

सहायक अभियंता एई पद के लिए सामान्‍य / ओबीसी / ईडब्‍ल्‍यूएस के मात्र 840 रूपया, एसीसी / एसटी / पीएच के लिए 500 रूपया और सभी श्रेणी के महिलाओं को 500 रूपया, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिग के माध्‍यम से भुगतान कर सकते हैं।

शैक्षिणक योग्‍यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार भारत में किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानों से सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक डिग्री और गेट 2020/ 2021 स्‍कोर कार्ड के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की उम्र सीमा न्‍यूनतक आयु 21 वर्ष ओर अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए।

वेतन

इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को प्रतिमाह के रूप में 44900 से 142400 दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : UPSC Interview : ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? यहां देखें UPSC Interview में पूछे जानें वाले सवालों का जवाब