ओडिशा रेल हादसा : बिहार के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बालासोर गई 4 सदस्यीय टीम, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: Odisha के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन (Bahnaga Railway Station) के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ओडिशा के लिए रवाना हो गयी है।

ओडिशा रेल हादसा : बिहार के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बालासोर गई 4 सदस्यीय टीम, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश Odisha train accident: 4-member team went to Balasore to help the people of Bihar, CM Nitish gave several instructions to the officials मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इन अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं। ये अधिकारी राज्य सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी।

ये अधिकारी गए ओडिशा

चार सदस्यीय टीम में श्रम संसाधन निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल SP डॉ. कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार और SDRF के डिप्टी कमांडेंट (Deputy Commandant) शहरयार शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन सचिव संजय कुमार अग्रवाल पूरी मामले की निगरानी कर रहे हैं।ओडिशा रेल हादसा : बिहार के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बालासोर गई 4 सदस्यीय टीम, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश Odisha train accident: 4-member team went to Balasore to help the people of Bihar, CM Nitish gave several instructions to the officials

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर

आपदा प्रबंधन विभाग ने इस घटना से संबंधित सूचना पाने के लिए Helpline Number जारी किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस ट्रेन हादसे में सुरक्षित बिहार के लोगों को लाने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है। फिलहाल प्रथम बैच में 40 यात्रियों को बस से वापस बिहार लाया जा रहा है।

इसमें किशनगंज (Kishanganj) और सीतामढ़ी (Sitamarhi) के 2-2, अररिया के 24, दरभंगा के नौ, समस्तीपुर के तीन यात्री हैं।ओडिशा रेल हादसा : बिहार के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बालासोर गई 4 सदस्यीय टीम, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश Odisha train accident: 4-member team went to Balasore to help the people of Bihar, CM Nitish gave several instructions to the officials

बिहार के सात लोगों की हुई मौत

इस रेल दुर्घटना में अबतक बिहार के 7 लोगों की मौत हो गई है। इसमें उत्तर बिहार के चार, नवादा के दो और जमुई के दो लोग हैं जबकि 36 से अधिक घायल हैं।

दस लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो मधुबनी के झंझारपुर और एक लदनियां का है।

पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा के पहले शख्स चिकनी गांव के राजा पटेल (25) हैं, जिनकी मौत की पुष्टि हो गई है।ओडिशा रेल हादसा : बिहार के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बालासोर गई 4 सदस्यीय टीम, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश Odisha train accident: 4-member team went to Balasore to help the people of Bihar, CM Nitish gave several instructions to the officials

अनहोनी की आशंका से चिंतित परिजन

नवादा के रोह प्रखंड के मड़रा गांव के बद्री मांझी के पुत्र पप्पू मांझी की इस घटना में मौत हुई है। मड़रा पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद मौत हुई है।

साथ ही वहां के छह लोग घायल हैं। बेगूसराय (Begusarai) के 5 लोग भी जख्मी हुए हैं।

लापता लोगों में मधुबनी के बासोपट्टी के छह, पश्चिम चंपारण के दो, जुमुई व बिहारशरीफ (Biharsharif) के एक-एक हैं।

इनके परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं। मृतकों व घायलों के परिजन शनिवार को Odisha के लिए रवाना हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।

TAGGED:
Share This Article