ऑटो

OLA का ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर, सिर्फ 2499 रुपए में घर ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर

ये दोनों 60 महीने यानी 5 साल के लिए सिर्फ 6.99% की Interest Rate पर लोन देंगी, खास बात ये है ग्राहकों के लिए इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं करना होगा

OLA Offer : देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन चुकी OLA इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है।

दरअसल, कंपनी ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को खरीदना आसान बनाना चाहती है। इसके लिए वो S1 रेंज पर IDFC फर्स्ट बैंक और L&T फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) के साथ मिलकर बेहद कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर कर रही है।

ये दोनों 60 महीने यानी 5 साल के लिए सिर्फ 6.99% की Interest Rate पर लोन देंगी। खास बात ये है ग्राहकों के लिए इसके लिए कोई डाउन पेमेंट (Down Payment) नहीं करना होगा।

कंपनी भारतीय बाजार में सबसे सस्ती EMI की भी गारंटी दे रही है। बता दें कि पहले एथर एनर्जी भी अपनी ग्राहकों के लिए ऐसा फाइनेंस ऑप्शन (Finance Option) लेकर आ चुकी है।

OLA का ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर, सिर्फ 2499 रुपए में घर ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर-OLA's great offer for customers, take home an electric scooter for just Rs 2499

S1 ई-स्कूटर की कीमत

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की Official Website के मुताबिक, Ola S1 Air की कीमत 109,999 रुपए है। इसे 2,499 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।

इसमें 3 kWh बैटरी पैक किया है। सिंगल चार्ज पर ये 125 km की IDC सर्टिफाइट रेंज देता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है। S1 की कीमत 129,999 रुपए है।

इसे 2,899 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें 3 kWh बैटरी पैक किया है। सिंगल चार्ज पर ये 141 km की IDC सर्टिफाइट रेंज देता है।

OLA का ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर, सिर्फ 2499 रुपए में घर ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर-OLA's great offer for customers, take home an electric scooter for just Rs 2499

वहीं, इसकी Top Speed 95 kmph है। वहीं, S1 Pro की कीमत 139,999 रुपए है। इसे 8,099 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें 4 kWh बैटरी पैक किया है। सिंगल चार्ज पर ये 181 km की IDC सर्टिफाइट रेंज देता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 116 kmph है।

बता दें कि Ministry of Heavy Industry ने 1 जून से सब्सिडी की रकम 15,000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है।

जिसके चलते कंपनी ने इनमें थोड़ा सा इजाफा किया है। लगभग सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों (Electric Scooter Prcie) में इजाफ किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker