Akanksha Dubey : भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आकांक्षा दुबे सुसाइड केस (Akanksha Dubey Suicide Case) में एक बड़ा मोड़ आ गया है।
एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते-बिलखते सिंगर समर सिंह (Samar Singh) पर आरोप लगाती हैं।
आकांक्षा दुबे इस Video में कहती नजर आ रही हैं कि ‘अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा।’
बता दें समर सिंह और संजय सिंह पहले से ही पुलिस (Police) की गिरफ्त में हैं और इस केस की जांच चल रही है।
अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा कि ‘अब जगजाहिर है कि वह मेरी रानी (Akanksha Dubey) को मारता-पीटता था। उसके चेहरे पर नील और सूजन साफ तस्वीर में देखी जा सकती है।’
आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में की थी खुदकुशी
26 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में खुदकुशी की थी। इस केस में एक्ट्रेस की मां ने Boyfriend समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर आरोप लगाया था।
अब इस केस में नया मोड़ आकांक्षा दुबे के वीडियो ने ला दिया है, जिसमें वह खुद समर सिंह को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
इससे पहले भी Akanksha Dubey का मौत से ठीक कुछ घंटे पहले Instagram Live का वीडियो सामने आया था जिसमें वह रोती दिखी थीं।
मौत से पहले का सच..!
भोजपुरी अभिनेत्री #akankshadubey का एक और #VideoViral. #Boyfriend समर सिंह को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है… pic.twitter.com/dk0bSLUWgn— Tushar Rai (@tusharcrai) April 19, 2023
‘मुझे नहीं पता मैंने क्या गलती की…’
अब Akanksha Dubey का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं। वह लगातार इस वीडियो में रोती नजर आ रही हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) रोते हुए इस 38 Second के वीडियो में कहती दिख रही हैं, ‘मुझे नहीं पता मैंने क्या गलती की है। मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती। मेरा ये आपसे आखिरी कंवर्जेशन (Conversation) है। मुझे अगर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है।’
आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए मारपीट के आरोप
इस वीडियो के सामने आने के बाद आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने न्यूज चैनल (News Channel) से बातचीत की।
मधु दुबे बताती हैं, ‘ये वीडियो आज ही मेरे पास पहुंचा, जिसे उनके कुछ दोस्तों ने भेजा कि हमारी मदद हो जाएगी।
मेरी रानी (आकांक्ष दुबे) ने 22 मार्च को इस वीडियो को डाला है। मेरी रानी का अक्टूबर में Birthday था तो समर सिंह ने मेरी लड़की को बहुत मारा था।
मुझे खुद बेटी ने बताया था कि समर सिंह ने मारपीट की थी। मैंने उसे कहा था कि पुलिस शिकायत करते हैं लेकिन बेटी ने करियर के चलते ऐसा कदम नहीं उठाया।’