नूपुर शर्मा मामले पर CM नीतीश ने कहा- ‘भाजपा ने कार्रवाई कर दी तो अब हंगामा क्यों?’

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: नुपुर शर्मा विवाद को लेकर बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि भाजपा ने जब नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई कर दी और पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है तो विवाद की क्या आवश्यकता है।

भाजपा ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ एक्शन ले ही लिया, नूपुर शर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। उसके बावजूद भी अगर कोई बात हो रही है तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते हैं। जरूरी नहीं है कि कोई भी चीज स्वभाविक हो।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मुझे तो आश्चर्य होता है, जब एक्शन हो गया, FIR दर्ज हो गई तो हंगामा करने की जरूरत क्या है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि कितना भी कुछ कर लीजिए आपस में भी कुछ लोग झगड़ा करवाते ही रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है। यहां कोई भी विवाद का माहौल नहीं है। लोग भी मिलजुल कर रहते हैं और प्रशासन, पुलिस भी मुस्तैद है।

झारखंड सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और कारवाई करें

झारखंड में हिंसा के दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) के साथ किए गए हमले के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि यह वहां (झारखंड) की सरकार का दायित्व है।

झारखंड सरकार का यह कर्तव्य है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और कारवाई करें। बिहार की सरकार तत्काल वहां के लोगों से बातचीत की थी। अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं।

Share This Article