झारखंड

चुटूपालू घाटी में एक बार फिर काल बनकर दौड़ता नजर आया एक ट्क

भयानक हादसे में गई एक गुमटी संचालक की जान

रामगढ़: चुटूपालू घाटी (Chutupalu Valley) में एक बार फिर एक बेकाबू ट्रक काल बनकर दौड़ता हुआ नजर आया।

मंगलवार की शाम इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। जिसने भी इस हादसे को देखा, सभी का कलेजा मुंह को आ गया।

मिली खबर के मुताबिक, रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रक का घाटी में अचानक ब्रेक फेल (Brake fail) हो गया।

इसके बाद यह ट्रक मौत का ट्रक बन गया। देखते ही देखते वह माया टुंगरी मोड़ से यह ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ने लगा।

सैनी होटल पार करते ही अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक हाइड्रा में जबरदस्त टक्कर मारी और फिर वहां मौजूद गुमटी से टकराकर रुक गई।

इस हादसे में गुमटी संचालक नरेश प्रसाद 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाल-बाल बचा पेट्रोल पंप, बाइक छोड़कर भागे लोग

चटुपालु घाटी में अनियंत्रित ट्रक जब मौत बनकर दौड़ने लगा तो वहां मौजूद लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर भागने लगे।

पटेल चौक के पास पोद्दार पेट्रोल पंप (Petrol pump) इस हादसे में बाल-बाल बचा। अगर 20 मीटर और तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ ट्रक आगे बढ़ता है तो पेट्रोल पंप भी इसकी जद में आ सकता था।

पेट्रोल पंप पर धूल का ऐसा गुबार उठा कि वहां मौजूद लोग भी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग उठे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker